चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा 2024 के चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया. इस बार लोकसभा का चुनाव 7 चरणों में होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो वहीं सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. सातों चरण की वोटिंग के बाद से 18वीं लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को सामने आएगा.
इस तरह के मतदाता घर बैठे कर सकेंगे वोटिंग
लोकसभा 2024 का चुनाव कई मामलों में खास है. चुनाव के तारीखों के ऐलान के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में पहली बार 85 साल से अधिक उम्र के मतदाता घर बैठे वोट दे सकेंगे. इसके अलावा 40 प्रतिशत से ज्यादा विकलांगता वाले वोटर के पास फॉर्म 12-डी पहुंचाया जाएगा और अगर वो मतदान केंद्र पर नहीं जाना चाहते हैं तो उन्हें भी घर से वोट डालने का मौका दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-7 चरणों में होगा मतदान, जानिए किन तारीखों में होगी वोटिंग और कब आएगा परिणाम?
घर-घर जाकर बीएलओ भरवाएंगे फॉर्म
राजीव कुमार ने आगे बताया कि अधिसूचना जारी होने के 5 दिन के अंदर उस क्षेत्र के बीएलओ को घर-घर जाकर फॉर्म 12-डी भरवाकर जमा करना होगा. हालांकि, इसमें मतदाता की स्वेच्छा है कि वो फॉर्म को भरना चाहता है या नहीं. मतदाता चाहे तो मतदान केंद्रो पर जाकर भी वोट दे सकता है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के मतदान का प्रयोग करना है. बता दें कि इस बार देश में 80 साल से अधिक मतदाताओं की संख्या 1.85 करोड़ है तो वहीं 100 से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 2.38 लाख है. इसी वजह से चुनाव आयोग का ये फैसला काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
पहले भी हो चुका है चुनावी नियमों में संशोधन
गौरतलब है कि इससे पहले भी एक बार सरकार ने चुनावी नियमों में संशोधन किया था जिसके तहत 85 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए डाक मतपत्र से वोट देने की सुविधा दी गई थी.
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: ECI की 10 प्रमुख बातें जिन्हें जानना आपके लिए है जरूरी
कमेंट