प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (17 मार्च) को आंध्र प्रदेश के पलनाडु में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए के अपने लक्ष्य ‘400 के पार’ को फिर से दोहराया. साथ हीं उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
पीएम ने कहा कि आज पूरा देश कह रहा है चार सौ पार. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन क्षेत्रीय आकांक्षाओं और राष्ट्रीय प्रगति के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में हमारे सहयोगी लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे एनडीए की ताकत बढ़ रही है.
पीएम ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण लंबे समय से आपके अधिकारों और आंध्र प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं और एनडीए का लक्ष्य विकसित भारत के लिए विकसित आंध्र प्रदेश का निर्माण करना है.
पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि NDA में हम सबको साथ लेकर चलते हैं, लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी गठबंधन के लोगों को यूज एंड थ्रो करती है. उन्होंने कहा कि आज मजबूरी में कांग्रेस ने INDI Alliance बनाया है, लेकिन उनकी सोच यही है.
कमेंट