आंध्र प्रदेश के पलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उस समय अजीब स्थिति बन गई जब लोग उन्हें सुनने के लिए रैली स्थल के पास स्थित बिजली के एक टावर पर चढ़ गए. पीएम मोदी ने पवन कल्याण के भाषण के दौरान जब कुछ लोगों को टावर पर चढ़े हुए देखा तो उन्होंने भाषण को वहीं रोक कर माइक से लोगों को टावर से तुरंत नीचे उतरने का आग्रह किया.
पीएम ने कहा कि बिजली के टावर पर चढ़ने से उन्हें करंट लग सकता है. इसके बाद नरेंद्र मोदी की अपील लोग बिजली के टावर से उतर गए. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पलनाडु में एनडीए में शामिल जन सेना पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.
नरेंद्र मोदी आज रविवार को पलनाडु जिले के चिलकालूरिपेट के बोपुडी गांव एनडीए की रैली को संबोधित करने गए हुए थे. मंच पर तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडु और जन सेना पार्टी के मुखिया तथा अभिनेता पवन कल्याण मौजूद थे. रैली में बड़ी संख्या में लोग उमड़े थे. रैली मैदान के बीचो बीच ही रोशनी के लिए सोडियम लाइट का एक टावर लगा हुआ था. जब पवन कल्याण भाषण दे रहे थे तो कई लोग बिजली के टावर पर चढ़ गए. टावर पर चढ़े लोगों को देख पीएम मोदी तुरंत माइक पर आए और पवन कल्याण के भाषण को बीच में रोकते हुए उन्होंने लोगों से टावर से नीचे उतरने की अपील की. पीएम ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों से टावर पर चढ़े लोगों को नीचे उतारने को कहा. उन्होंने कहा- ‘पुलिस के लोग उन्हें तुरंत नीचे उतारइये. वहां बिजली के तार हैं, ये क्या कर रहे हैं.’
नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘आपकी जिंदगी हमारे लिए बहुत कीमती है. प्लीज नीचे आइये आप, मीडिया वालों ने आपकी फोटू ले ली है, नीचे आइये आप.’ उन्होंने कहा कि टाबर पर बिजली के तार हैं, अगर कुछ गलत हो गया तो हमारे लिए बहुत पीड़ा दायक होगा.
चंद्रबाबू नायडु भी हाथ जोड़कर लोगों से नीचे उतरने की अपील करते हुए देखे गए. पवन कल्याण ने पीएम के प्रोटोकॉल की दुहाई देते हुए लोगों से फौरन टाबर से उतरने को कहा. जब लोग टाबर से उतर गए तब पवन कल्याण ने अपना भाषण आगे शुरू किया.
कमेंट