लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों के ऐलान के बाद से सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में I.N.D.I. अलायंस की रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू धर्म में एक शब्द होता है शक्ति…हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के इस बयान के बाद से काफी ज्यादा विवाद हो रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार (18 मार्च) को तेलंगाना दौरे पर जगतियाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर पलटवार किया है.
‘मेरे लिए हर मां, बेटी शक्ति का रूप है’- पीएम
पीएम मोदी ने कहा, ‘कल मुंबई में I.N.D.I. गठबंधन की रैली थी और चुनाव घोषित होने के बाद INDI गठबंधन की पहली और उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रैली थी. उस रैली में उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया. उनका पहला ऐलान क्या है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. मेरे लिए हर मां, बेटी शक्ति का रूप है….”
#WATCH जगतियाल, तेलंगाना: PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल मुंबई में INDI गठबंधन की रैली थी और चुनाव घोषित होने के बाद INDI गठबंधन की पहली और उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रैली थी। उस रैली में उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया। उनका पहला एलान क्या है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। मेरे… pic.twitter.com/PbWfFssCqs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
‘शक्ति के लिए जान की बाजी लगा दूंगा’- मोदी
मोदी ने कहा, ‘कल शिवाजी पार्क में INDI गठबंधन ने अपना घोषणापत्र शक्ति को खत्म करने के लिए जारी किया है. मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं और मैं इस शक्ति स्वरूपा माताओं बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा, जीवन खपा दूंगा…क्या भारत की धरती पर कोई शक्ति के विनाश की बात कर सकता है क्या?”
#WATCH जगतियाल, तेलंगाना: PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल शिवाजी पार्क में INDI गठबंधन ने अपना घोषणापत्र शक्ति को खत्म करने के लिए जारी किया है। मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं और मैं इस शक्ति स्वरूपा माताओं बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा, जीवन खपा दूंगा…क्या भारत की… pic.twitter.com/1wyJmNW6Ll
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
पीएम ने आगे कहा, “एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं. मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है…”
#WATCH जगतियाल, तेलंगाना: PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "…एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं। मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है…" pic.twitter.com/J1AULYyfUr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
कमेंट