राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को स्त्रीद्वेषी मानसिकता वाला बताया है. भाजपा ने कहा कि भगवान राम के अस्तित्व को नकारने से लेकर शक्ति के बारे में बयान देने तक, कांग्रेस पार्टी का हिंदू घृणा का एक लंबा इतिहास है.
सोमवार को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Sahjad Poonawala) ने कहा कि I.N.D.I. गठबंधन के कई सदस्यों ने कहा है कि हिंदू धर्म धोखाधड़ी है. रामचरितमानस पोटेशियम साइनाइड है. भगवान राम के अस्तित्व को नकारने से लेकर शक्ति के बारे में बयान देने तक, कांग्रेस पार्टी का हिंदू घृणा का एक लंबा इतिहास है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान उद्धव ठाकरे के सामने यह दर्शाता है कि वे किस हद तक गिर सकते हैं. आज, यह न केवल हिंदू आस्था का अपमान है, बल्कि राहुल गांधी की स्त्रीद्वेषी मानसिकता को दर्शाता है, जो नारीशक्ति और इसकी अभिव्यक्ति के खिलाफ हैं.
बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म में एक शब्द है ‘शक्ति’…हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं. सवाल यह है कि वह शक्ति क्या है? ईवीएम और देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग में राजा की आत्मा है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट