Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. इसी बीच बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर NDA में सोमवार (18 मार्च) को सीटों का बटवारा हो गया. आइए जानते हैं कि कौन सी पार्टी को कितनी सीट मिली है.
इतने सीटों पर बीजेपी लड़ेगी चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी बिहार में कुल 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी बिहार की मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, पाटलिपुत्र, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, आरा, बक्सर, सासाराम और अररिया समेत कुल 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा एक्शन, 6 राज्यों के गृह सचिव हटाए, बंगाल के DGP पर भी गिरी गाज
जेडीयू को मिला 16 सीट
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) के खाते में इस बार कुल 16 सीटें गई हैं. जेडीयू को सीवान, वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, किशनगंज, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानबाद और शिवहर समेत कुल 16 सीट मिली हैं.
5 सीटों पर चिराग पासवान लड़ेंगे चुनाव
NDA गठबंधन के हिस्सा चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीट मिले हैं. चिराग पासवान बिहार के खगड़िया, वैशाली, समस्तीपुर, हाजीपुर, और जमुई समेत 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.
इसके अलावा जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 1-1 सीट मिली है. जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट तो उपेंद्र कुशवाहा करकट लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार उतारेंगे.
यह भी पढ़ें-Azam Khan को 7 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना, डूंगरपुर मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला
कमेंट