नई दिल्ली: दिनभर उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार करने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा. आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. दिन के पहले सत्र में बाजार में लगातार दबाव बना रहा, लेकिन दूसरे सत्र में खरीदारों ने अपना जोर दिखाया, जिसके कारण लगातार लाल निशान में चल रहा शेयर बाजार रिकवरी कर हरे निशान में पहुंच गया. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत और निफ्टी 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए.
आज के कारोबार के दौरान ऑटोमोबाइल, मेटल और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही. इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मास्यूटिकल और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए. दूसरी ओर, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा. ब्रॉडर मार्केट में छोटे और मंझोले शेयरों पर भी आज लगातार दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. दूसरी ओर, स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया.
आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 40 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हो गया. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 378.87 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया. जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 378.49 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से 38 हजार करोड़ रुपये (अस्थाई) का मुनाफा हो गया.
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,056 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें 2,008 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,929 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 119 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए. एनएसई में आज 2,248 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1,142 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,106 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर बढ़त के साथ और 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान में और 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
बीएसई का सेंसेक्स आज 56.13 अंक की कमजोरी के साथ 72,587.30 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में मंदड़ियों ने अपना दबाव बना दिया, जिसकी वजह से ये सूचकांक 329.27 अंक टूट कर 72,314.16 अंक तक गिर गया. लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक में रिकवरी शुरू हो गई. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 650 अंक से भी अधिक की रिकवरी करके 342.46 अंक की मजबूती के साथ 72,985.89 अंक के स्तर तक पहुंच गया. हालांकि इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से नीचे लुढ़क गया. पूरे दिन की खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स 104.99 अंक की बढ़त के साथ 72,748.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 33.25 अंक की गिरावट के साथ 21,990.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के बाद बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 106.80 अंक लुढ़क कर 21,916.55 अंक तक पहुंच गया. लेकिन दिन के दूसरे सत्र में खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से इस सूचकांक ने भी शानदार रिकवरी की. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 207 अंक से भी अधिक उछल कर 100.35 अंक की तेजी के साथ दिन के सबसे ऊपरी स्तर 22,123.70 अंक तक पहुंच गया. हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली की वजह से इस सूचकांक में भी गिरावट आई. दिनभर हुई खरीद- बिक्री के बाद निफ्टी 32.35 अंक की मजबूती के साथ 22,055.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील 5.65 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.14 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.04 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.81 प्रतिशत और अपोलो हॉस्पिटल 2.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.08 प्रतिशत, इन्फोसिस 1.92 प्रतिशत, यूपीएल 1.92 प्रतिशत, टीसीएस 1.58 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 1.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट