लोकसभा चुनाव में NDA और INDI Alliance के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. दोनों गठबंधन एक-दूसरे के खिलाफ रणनीतियों को धार देने में लगे हुए हैं. बिहार में NDA को टक्कर देने के किए इस बार INDI Alliance ने बड़ी तैयारी की है. खासकर RJD ने रणनीति बनाते हुए तय किया है कि लोकसभा चुनाव में जिस-जिस सीट पर जदयू अपना उम्मीदवार उतारेगी उन सभी सीटो पर RJD भी अपना उम्मीदवार उतारेगी.
दरअसल सोमवार को NDA में सीट शेयरिंग की घोषणा की गई. इसके तहत जदयू 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. तो वहीं सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार RJD, JDU के 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. क्योंकि RJD को लगता है कि JDU के उम्मीदवार को हराना BJP के मुकाबले ज्यादा आसान है. जदयू के 90 प्रतिशत सीटों के साथ BJP के 40 प्रतिशत सीटो पर RJD अपने उम्मीदवार उतारेगी. गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव में RJD 27 से 28 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ JDU NDA के भीतर 16 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
एक तरफ RJD लोकसभा चुनाव में JDU के सभी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी मैदान में आमने-सामने होने को तैयार है. तो दूसरी तरफ कांग्रेस BJP के साथ सीधा मुकाबला करेगी. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते BJP के साथ लड़ने को तैयार है. RJD कांग्रेस को वैसे सीटों को देना चाहती है जहां बीजेपी से उनकी सीधी टक्कर हो. कांग्रेस पिछली बार बिहार के सिर्फ 1 लोकसभा सीट जीत पाई थी. वहीं RJD को एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी.
इधर INDI Alliance में सीट बंटवारे को लेकर फाइनल चर्चा हो रही है. माले सहित सीपीआई ने 5 सीटों पर अपना दावा किया है. माले ने बिहार के आरा, सिवान सीट पर दावा किया है. जबकि सीपीआई ने बेगूसराय के साथ मधुबनी सीट पर भी अपना दावा ठोका है.
कमेंट