Pashupati Paras Resigns: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेतृत्व वाली NDA में बिहार राज्य के 40 सीटों को लेकर बीते सोमवार (18 मार्च) को सीट शेयरिंग हो गई. इस सीट शेयरिंग से पशुपति पारस (Pashupati Paras) नराज हो गए हैं. दरअसल, लोकसभा 2024 के लिए उन्हें NDI से एक भी सीट नहीं मिला है. जिसके बाद से उन्होंने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है.
I.N.D.I. अलायंस का थाम सकते हैं दामन
पशुपति पारस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना इस्तीफा सौंपा हैं. सूत्रों की माने तो पशुपति पारस अब I.N.D.I. अलायंस के साथ जुड़ सकते हैं. मंगलवार (19 मार्च) को शाम पटना में आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी मीटिंग है. इसके अलावा I.N.D.I. अलायंस के कई दिग्गज नेता भी उनसे संपर्क साध रहे हैं.
कुछ ऐसी है बिहार में NDA की सीट शेयरिंग
बता दें कि बिहार की 40 सीटों में इस बार 17 सीटों पर बीजेपी अपनी उम्मीदवार उतारेगी तो वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 16 सीटें मिली हैं. इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीट तो जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें-बिहार की 40 सीटों को लेकर NDA में बंटवारा, JDU को 16 तो चिराग को 5, खुद इतने सीटों पर बीजेपी लड़ेगी चुनाव
कमेंट