महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के एनडीए (NDA) में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. MNS के साथ गठबंधन को लेकर बीजेपी की बातचीत शुरू हो गई है. मुंबई से दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है.
इसी को लेकर मंगलवार (19 मार्च) को एक होटल में राज ठाकरे के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने मुलाकात किया. विनोद तावड़े महाराष्ट्र की राजनीति से भली भांति परिचित हैं और बड़े नेता माने जाते हैं. इससे पहले राज ठाकरे ने देवेन्द्र फडणवीस के साथ मुंबई में मुलाकात किया था.
उल्लेखनीय है कि MNS प्रमुख राज ठाकरे बीजेपी के आला नेताओं से मुलाकात करने के लिए सोमवार को देर रात दिल्ली आए थे. विनोद तावड़े के साथ हुई मुलाकात के बाद उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात किया है.
MNS chief Raj Thackeray meets Union Home Minister Amit Shah, in Delhi. pic.twitter.com/EQK5pF2rTD
— ANI (@ANI) March 19, 2024
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट