मंगलवार (19 मार्च) को उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया. दरअसल, प्रदेश भर में कई आयुर्वेदिक दवाओं के खिलाफ शिकायत मिली थी. जिसको लेकर आयुर्वेदिक विभाग ने जब जांच की तो इस दौरान कुल 32 दवाएं तय मानक पर नहीं उतर पाईं, जिसके बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन दवाइयों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
लिस्ट में Liv.52 भी शामिल
बता दें कि यूपी में प्रशासन ने जिन 32 दवाइयों पर प्रतिबंध लगाया है उनमें हिमालया का Liv.52 भी शामिल है. Liv.52 लिवर से संबंधित दवाई है इसका सेवन काफी लोग करते हैं. हालांकि, जांच के दौरान इसमें मंडूर भस्म और दारुहरिद्रा का मिश्रण मानक के हिसाब से नहीं था.
गौरतलब है कि साल 2019 में जहरीले कफ सिरप से कई बच्चों के मौत के बाद से पिछले साल ड्रग कंट्रोलर विभाग ने 4 साल से कम उम्र के बच्चों में सर्दी से बचाव के लिए दिए जाने वाले कफ सिरप पर पांबदी लगाई थी और दवाइयों पर उचित लेबल लगाने का आदेश भी जारी किया था.
यह भी पढ़ें-बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दिया सख्त आदेश
कमेंट