आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी ने बड़ा फैसला किया है. आरसीबी ने अपनी टीम का नाम ही बदल दिया है. काफी समय से नाम बदलने की संभावना जताई जा रही थी अब आरसीबी ने नाम बदल दिया है.
बता दें कि पहले आरसीबी का पूरा नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर था, जिसे बदलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु कर दिया गया है. बैंगलोर की टीम अब बैंगलुरु की टीम बन गई है. फ्रेंचाइजी ने यह फैसला अनबॉक्सिंग इवेंट के दौरान लिया है.
आज यानी 19 मार्च को बैंगलुरु में आरसीबी ने अनबॉक्सिंग इवेंट का आयोजन किया था. इस इवेंट में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से लेकर कप्तान फॉफ ड्यू प्लेसिस भी उपस्थित रहे. इसी इवेंट में आरसीबी की नई जर्सी भी रिवील की गई है.
तो वहीं इस बार की जर्सी भी पहले से काफी अलग है. आरसीबी का लोगो बदल दिया गया है. पहले जर्सी में ऊपर का पार्ट लाल रंग का था, लेकिन अब उसे नीले रंग का कर दिया गया है. जो कि देखने में पहले से अधिक आकर्षक हो गया है.
टीम के इस कदम से आरसीबी के करोड़ों फैंस चौंक गए हैं. फैंस का कहना है कि आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी ने टोटका आजमा लिया है. अब देखने वाली बात होगी कि यह नाम बदलने का टोटका आरसीबी के लिए ट्रॉफी ला पाता है या फिर नहीं.
दरअसल आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम स्टेडियम में होने वाला है. इसको लेकर फैंस में खूब उत्साह देखा जा रहा है. आरसीबी की वुमेंस टीम ने डब्ल्यूपीएल 2024 में ट्रॉफी जीतकर आरसीबी फैंस को ट्रॉफी का स्वाद चखा दिया है. लेकिन फैंस अभी भी पूरी तरह से खुश नहीं हैं. फैंस अब विराट कोहली को ट्रॉफी जीतते देखना चाहते हैं.
कमेंट