नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट (Global Market) से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं. पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स (Dow Jones Futures) भी आज मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए. एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर तेजी बनी हुई है.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग का फैसला आने के पहले अमेरिकी बाजार में तेजी का रुख नजर आया, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक पिछले सत्र में बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,178.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नैस्डेक ने 0.39 प्रतिशत उछल कर 16,166.79 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. डाउ जॉन्स भी 320.33 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39,110.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी बनी रही. एफटीएसई इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,738.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,201.05 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.30 प्रतिशत उछल कर 17,987.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर तेजी बनी हुई है. एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांक मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं. निक्केई इंडेक्स में आज छुट्टी होने की वजह से कोई कारोबार नहीं हो रहा है. सेट कंपोजिट इंडेक्स फिलहाल 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,378.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.27 प्रतिशत टूट कर 7,316.68 अंक के स्तर तक लुढ़क गया है.
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,934.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.25 प्रतिशत उछल कर 3,181.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. कोस्पी इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है. फिलहाल ये सूचकांक 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,691.06 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,076.67 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,559.77 अंक के स्तर पर और ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,875.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट