लोकसभा चुनाव 2024 के बीच तमिलनाडु की राजनीति में उथल-पुथल का दौर जारी है. बीते मंगलवार (19 मार्च) को पट्काली मक्कल काची (PMK) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेतृत्व वाली NDA से हाथ मिलाया था. तो वहीं बुधवार (20 मार्च) को अम्मा मक्कल मुनेत्र कज़गम (AMMK) भी NDA में शामिल हो गई.
इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव
बता दें कि NDA में शामिल होने के बाद से AMMK के महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने जानकारी देते हुए बताया कि, AMMK बीजेपी की नेतृत्व वाली NDA के साथ जुड़ गई है और लोकसभा चुनाव 2024 में 2 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसके लिए पार्टी ने ‘कुकर’ का चुनाव चिह्न मांगा और चुनाव आयोग के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.
Chennai, Tamil Nadu: AMMK General Secretary TTV Dhinakaran says, "Our party will contest 2 seats in the BJP-led NDA alliance…We have asked for the "cooker" symbol and are waiting for the Election Commission's response." pic.twitter.com/eQtOqHJQkj
— ANI (@ANI) March 20, 2024
यह भी पढ़ें-तमिलनाडु में BJP-PMK में गठबंधन, जानिए कितनी सीटों पर हुई डील?
कमेंट