लोकसभा चुनाव 2024 के बीच नेताओं के दल-बदल का दौर जारी है. इस बीच सांसद दानिश अली ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बुधवार (20 मार्च) को दानिश अली ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या बोले दानिश?
कांग्रेस में शामिल होने के बाद दानिश अली ने कहा, “आज जो देश की परिस्थितियां हैं वो किसी से छुपी नहीं है. एक तरफ विभाजनकारी शक्तियां हैं और दूसरी तरफ देश के गरीब, वंचित और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने वाली शक्तियां हैं. अपनी भविष्य की राजनीतिक यात्रा के लिए मैंने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का यह अहम फैसला लिया है.”
#WATCH कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर सांसद दानिश अली ने कहा, "आज जो देश की परिस्थितियां हैं वो किसी से छुपी नहीं है। एक तरफ विभाजनकारी शक्तियां हैं और दूसरी तरफ देश के गरीब, वंचित और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने वाली शक्तियां हैं…अपनी भविष्य की राजनीतिक… https://t.co/gFtCzlwnb8 pic.twitter.com/xSpzo6VW6r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
इस वजह से BSP ने किया था निष्कासित
अमरोहा के लोकसभा सांसद दानिश अली को BSP ने पिछले साल दिसंबर में पार्टी से निष्कासित कर दिया था. दरअसल, पार्टी विरोधी गतिविधियों और कांग्रेस के साथ बढ़ती नजदिकियों की वजह से BSP ने दानिश अली के खिलाफ एक्शन लिया था.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस में हुआ JAP का विलय, Pappu Yadav ने प्रेस कॉन्फेंस कर किया ऐलान
कमेंट