लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में इंडी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है. झारखंड में कांग्रेस को 7 सीटें मिली है. वहीं, हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा 5 सीटों पर इस बार चुनाव लड़ेगी.
इंडी गठबंधन के दो अन्य दल लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआइ को एक-एक सीट दी गई है. राजद को चतरा तो सीपीआइ को कोडरमा सीट ऑफर किया गया है.
बता दें कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई. इस दौरान सभी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर गहन चर्चा हुई है और फिर झारखंड में सीट शेयरिंग पर डील फाइनल हुई है.
कमेंट