अमेरिका में रहकर पढ़ाई करने वाले कई भारतीय छात्रों की लगातार मौत के बाद अब हैदराबाद के एक छात्र के अपहरण होने का मामला सामने आया है. लापता छात्र के परिजनों ने इस बाबत जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मोहम्मद अब्दुल सात मार्च से लापता है और अब यहां फोन करके उनसे फिरौती मांगी गई है.
अब्दुल के पिता मोहम्मद सलीम ने बताया कि उनकी बेटे से आखिरी बार सात मार्च को फोन पर बात हुई थी. इसके बाद से अब्दुल से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. पिता ने बताया कि उसका मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ जा रहा है. अब्दुल के परिजनों ने यह भी बताया कि 19 मार्च को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके उनसे फिरौती की रकम की मांग की है. फोन करने वाले व्यक्ति ने कथित तौर पर उसके अपहरण की बात बताते हुए छोड़ने के बदले में 1200 अमेरिकी डॉलर की मांग की. यहीं नहीं बल्कि फिरौती न मिलने पर अब्दुल की किडनी बेचने की भी धमकी दी. वहीं, अमेरिका में अब्दुल के रूममेट्स ने क्लीवलैंड पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है.
लापता छात्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा मई 2023 में क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी से आईटी में मास्टर्स करने के लिए अमेरिका गया था. वो वहां क्लीवलैंड में रहता था.
अब्दुल के माता-पिता ने बेटे का पता लगाने और उसकी सुरक्षित वापसी के लिए केंद्र से गुहार लगाई है. उन्होंने इस बाबत भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी पत्र लिखा है.
कमेंट