ISIS इंडिया चीफ हैरिस फारूकी को असम में गिरफ्तार कर लिया गया है. फारुखी और उसके एक सहायक को असम के धुबरी में पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार वह बांग्लादेश से सीमा पार कर भारत आया था.
फारुखी और उसके एक सहायक से पूछताछ करने के लिए दोनों को एसटीएफ गुवाहाटी दफ्तर ले जाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारुकी उत्तराखंड के देहरादून स्थित चकराता इलाके का रहने वाला है और भारत में इस्लामिक स्टेट का प्रमुख है.
वहीं हरीश फारुखी के साथ पकड़े गए सहयोगी का नाम अनुराग सिंह है. वह हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है. अनुराग ने धर्म परिवर्तन कर लिया था. उसने इस्लाम धर्म अपनाकर अपना बदलकर रेहान रख लिया था. अनुराग की पत्नी बांग्लादेशी नागरिक है.
असम पुलिस चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रणब ज्योति गोस्वामी ने कहा कि फारूकी और उसके साथी को धर्मशाला एरिया में एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. फारूकी को लेकर हमें जानकारी मिली थी तो हमने उसके पकड़ने प्लान बनाया था.
पुलिस के बयान में कहा गया है कि ये दोनों भारत में आईएसआईएस के बेहद प्रशिक्षित और प्रेरित सदस्य हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों ने भर्ती, आतंकी फंडिंग और आतंकी कृत्यों को अंजाम देने की साजिशों के जरिए भारत में आईएसआईएस के मकसद को आगे बढ़ाया.
दोनों के खिलाफ एनआईए, दिल्ली, एटीएस और लखनऊ में कई मामले हैं. पुलिस ने बताया कि असम एसटीएफ आगे की जांच के लिए आरोपियों को एनआईए को सौंप देगी.
कमेंट