लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही चुनाव आयोग एक्शन मोड में नजर आ रहा है. गुरुवार को आयोग ने आम लोगों के व्हाट्सएप पर मोदी सरकार के ‘विकसित भारत’ मैसेज भेजने पर रोक लगा दी. इतना ही नहीं ECI ने इसको लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) को नोटिस भी जारी कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, केंद्र सरकार के द्वारा आम लोगों के व्हाट्सएप पर ‘विकसित भारत’ मैसेज भेजा जा रहा था. जिसमें मोदी सरकार के पिछले 10 साल के योजनाओं और नीतियों के बारे में बताया जा रहा था. हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद भी लोगों के फोन पर ये मैसेज आ रहा था. जिसको लेकर आयोग के पास कई शिकायतें आई थीं. जिसके बाद ECI ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए इस तरह के मैसेज भेजने पर तुरंत रोक लगा दिया है.
क्या कहा IT मंत्रालय ने?
वहीं इस मामले में IT मंत्रालय का कहना है कि ये मैसेज लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों के ऐलान से पहले भेज दिए गए थे लेकिन नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं की वजह से ये मैसेज देरी से लोगों के वॉट्सऐप पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें-चुनाव आयोग का एक और बड़ा एक्शन, 4 राज्यों के नेताओं के रिश्तेदार DM-SP का तबादला
यह भी पढ़ें-गुजरात-बिहार समेत 6 राज्यों के गृह सचिवों पर क्यों हुआ एक्शन? चुनाव आयोग ने बताया कारण
कमेंट