मुख्य विपक्षी दल के बैंक खाते फ्रीज करने संबंधी कांग्रेस के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार (21 मार्च) को पलटवार किया. भाजपा ने राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. आयकर रिटर्न दाखिल न करने पर कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं.
‘आयकर रिटर्न दाखिल न करने पर फ्रीज किए गए खाते’- रविशंकर प्रसाद
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस की प्रेस वार्ता के बाद एक पत्रकार सम्मेलन में राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि हार की हताशा में विपक्षी दल निराधार आरोप लगा रहे हैं. प्रसाद ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने अपनी गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों से वैश्विक स्तर पर भारतीय लोकतंत्र को शर्मसार किया है. प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने समय पर आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया, इसलिए उनके खाते फ्रीज कर दिए गए. राहुल गांधी ने सफेद झूठ बोला है. कांग्रेस की हार तय है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी संवाददाता सम्मेलन में हार की हताशा में बहाना बना रहे हैं. पार्टी को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बोलने दें, क्योंकि वे जितना बोलेंगे, उतना ही अधिक अपना आधार खो देंगे. अगर लोग कांग्रेस को वोट नहीं देना चाहते तो भाजपा कुछ नहीं कर सकती.
‘गांधी परिवार देश के कानून से ऊपर नहीं’- संबित पात्रा
पत्रकार वार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अगर कांग्रेस डिफॉल्टर हैं तो उसके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा, बैंक अकाउंट फ्रीज किए जाएंगे. गांधी परिवार देश के कानून से ऊपर तो नहीं है. कानून तो सब पर लागू होगा.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने एक प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया था कि साजिश के तहत मुख्य विपक्षी दल के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं ताकि पैसे के अभाव में चुनाव लड़ने में विपक्षी पार्टी को समान अवसर न मिल सके. यह सत्ताधारी दल का खतरनाक खेल है. अगर इस देश में लोकतंत्र को बचाना है, तो एक समान अवसर होना चाहिए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट