दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री की ये गिरफ्तारी शराब घोटाला मामले में हुई है. ED के ज्वाइंट डायरेक्टर लेवल के अफसरों ने सीएम केजरीवाल से 3 धंटे की पूछताछ करने के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया.
दरअसल, गुरुवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर ईडी की टीम वारन्ट के साथ पहुंची थी. ईडी की टीम ने उनके आवास पर छापेमारी की और केजरीवाल के साथ पूछताछ भी की. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ईडी ने कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में केजरीवाल को 9वां समन भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश होने से पहले दिल्ली हाईकोर्ट चले गए थे. हालांकि, हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को इस मामले में ईडी को उनसे पूछताछ और गिरफ्तार करने पर कोई रोक लगाने से इंकार कर दिया था.
बता दें कि यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है. इस विवादित नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था. दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना की सिफारिश के बाद सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज की और इसके आधार पर ईडी ने मनी लांड्रिंग के आरोप की जांच शुरू की. इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह को ई़डी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी जेल में हैं.
कमेंट