दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद तमाम बीजेपी नेताओं प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान सामने आया है. उन्होंने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहा कि, “अरविंद केजरीवाल 2020-21 से लगातार शराब नीति घोटाले में बहाने बना रहे थे और जिस तरह की राजनीतिक नाटकबाजी वो कर रहे थे उसका आज अंत हो गया है. आज आखिरकार सत्य की जीत हुई है और मुझे विश्वास है” पूरे युवाओं को शराब की लत में धकेलने की जो साजिश अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने रची थी, उसका परिणाम तो होना ही था. सत्य की जीत होनी थी और अरविंद केजरीवाल को उनके पापों की सजा मिलनी ही थी.
2020-21 से शराब नीति घोटाले में लगातार @ArvindKejriwal बहाने बाजी कर रहे थे और जिस तरह की राजनीतिक नौटंकी वो कर रहे थे आज उसका पटाक्षेप हो गया।
झूठ और लूट की केजरीवाल सरकार का पाप का घड़ा भर चुका था और आज अंततः सत्य की जीत हुई।@blsanthosh @ANI @PTI_News pic.twitter.com/v718ZoLK3h
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) March 21, 2024
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “यह क़ानून की एक प्रक्रिया है जो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई करने के उद्देश्य से की जा रही है… हम तो यही कहेंगे कि क़ानून को अपना काम करने दीजिए…”
#WATCH | On the arrest of Delhi CM and Aam Aadmi Party national convenor Arvind Kejriwal, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "This is a process of law which is being done with a view to taking appropriate action against corruption… We will only say that let the law take its… pic.twitter.com/ibg3aQrDeu
— ANI (@ANI) March 21, 2024
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कहना है, ”आखिरकार इस मामले में जो कुछ भी हुआ वह भ्रष्टाचार के मामले में होना चाहिए था…अरविंद केजरीवाल ने धोखे और झूठ का सहारा लेकर सरकार बनाकर दिल्ली को धोखा दिया और लूटा…देश की जनता दिल्ली उनकी गिरफ्तारी का जश्न मना रही है…”
#WATCH | On the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal by the ED, BJP MP Manoj Tiwari says, "In the end, whatever happened in this case should have happened in a case of corruption… Arvind Kejriwal betrayed and looted Delhi, by making use of hoaxes and lies to form the… pic.twitter.com/AqrkGaOu97
— ANI (@ANI) March 21, 2024
तो वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का कहना है, “शराब नीति मामले में कुछ दिन पहले बीआरएस नेता के कविता को भी गिरफ्तार किया गया था. यह एक बड़ी गिरफ्तारी का संकेत था आने वाले दिनों में इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. यह स्वाभाविक था कि इस मामले की आखिरी कड़ी अरविंद केजरीवाल तक पहुंचनी थी. इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया भी गिरफ्तार हैं. उनकी गिरफ्तारी बस कुछ ही समय की बात थी..”
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal's arrest by the Enforcement Directorate (ED), West Bengal BJP President Sukanta Majumdar says, "In the Liquor Policy Case, a few days ago, BRS leader K Kavitha was also arrested. This was an indication that a big arrest will be made in this… pic.twitter.com/dBzuRg25jZ
— ANI (@ANI) March 21, 2024
कमेंट