भोपाल: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की सात संसदीय सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. रमाकांत पिप्पल ने बसपा प्रमुख मायावती के आदेश पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
जारी सूची के अनुसार, बसपा ने पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी को सतना से प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा खजुराहो से कमलेश पटेल, सीधी से पूजन राम साकेत, मंडला से इंदर सिंह उइके, छिंदवाड़ा से उमाकांत बन्देवार, मंदसौर से कन्हैया लाल मालवीय और बैतूल से अशोक भलावी को टिकट दिया है.
बता दें कि नारायण त्रिपाठी सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर पार्टी बदल ली है. वह गुरुवार को ही बसपा में शामिल हुए. बसपा कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने उन्हें सदस्यता दिलाई. पार्टी ने कुछ देर बाद ही उन्हें सतना लोकसभा सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया. नारायण त्रिपाठी इसके पहले निर्दलीय, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, भाजपा में रह चुके हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट