मध्य प्रदेश के धार स्थिति भोजशाला में आज सुबह करीब छह बजे ज्ञानवापी की तरह वैज्ञानिक सर्वे (एएसआई सर्वे) शुरू हो गया. यह सर्वे मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के इंदौर बेंच के आदेश पर शुरू किया गया है. तो वहीं मुस्लिम पक्ष सर्वे को रुकवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.
दिल्ली और भोपाल के अफसरों की सर्वे टीम सुबह छह बजे भोजशाला परिसर पहुंची. टीम ने भवन का निरीक्षण किया. इसके बाद मजदूरों को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद प्रवेश कराया गया. सभी के मोबाइल फोन बाहर रखवा लिए गए हैं. मजदूर खुदाई के लिए उपयुक्त सामग्री के साथ पहुंचे हैं. इस क्षेत्र की निगरानी 6 सीसीटीवी की मदद से की जा रही है. सर्वे टीम पहले चरण में दोपहर 12 बजे तक काम करेगी.
सर्वे के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अपर महानिदेशक प्रो. आलोक त्रिपाठी के अनुसार हाई कोर्ट के निर्देश पर वैज्ञानिक सर्वे को जीपीआर-जीपीएस तरीके से किया जाएगा. हाई कोर्ट को आदेश के अनुसार एएसआई अधिकारियों की 5 सदस्यीय टीम को 6 हफ्तों में सर्वे की रिपोर्ट देनी है.
ये भी पढ़ें-
कमेंट