CSK Vs RCB Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत शुक्रवार (22 मार्च) से होने जा रही है. आईपीएल 2024 का ओपनिंग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK Vs RCB) के बीच खेला जाएगा. चेपॉक में होने वाले इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में.
CSK Vs RCB हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK Vs RCB) के बीच अब तक आईपीएल में कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 20 मुकाबलों में धोनी की CSK ने जीत हासिल की है तो वहीं 10 मुकाबले में विराट कोहली की टीम RCB को जीत हासिल हुई है. तो वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा है.
चेपॉक के मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक 8 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 7 मुकाबलों में चेन्नई की टीम को जीत हासिल हुई है तो वहीं RCB केवल एक मुकाबला जीतने में कामयाब हुई है. हेड टू हेड आकंड़ों के हिसाब से तो CSK की टीम के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त है लेकिन RCB की टीम भी इस बार काफी मजबूत है और इसी वजह से IPL 2024 का ओपनिंग मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है.
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन
IPL 2024 के ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है.
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्षणा, दीपक चाहर
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
CSK के खिलाफ IPL 2024 के ओपनिंग मुकाबले में कुछ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन-
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
यह भी पढ़ें-IPL 2024: आईपीएल का आगाज आज… चेन्नई और बेंगलुरु टीम के बीच पहला मुकाबला
कमेंट