Lok Sabha Election 2024: पट्टाली मक्कल काची (PMK) ने शुक्रवार (22 मार्च) को तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने 9 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने PMK को 10 लोकसभा सीटें सौंपी हैं.
PMK संस्थापक डॉ. रामदास की सहमति से 9 उम्मीदवारों के नाम वाली पहली सूची की घोषणा की गई. हालांकि, पार्टी ने अभी तक कांचीपुरम के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. पार्टी की तरफ से जारी सूची में अराक्कोनम से के. बालू, धर्मपुरी से अरसंगम, अरणी से ए. गणेश कुमार, विल्लुपुरम से मुरली शंकर, कल्लाकुरिची से देवदास उदयर, सलेम से एन अन्नादुराई, डिंडीगुल से एम थिलागाबामा, मयिलादुथुराई से स्टालिन और कुड्डालोर से थांगर बचन के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-तमिलनाडु में BJP-PMK में गठबंधन, जानिए कितनी सीटों पर हुई डील?
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट