दिल्ली शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने बीते 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले को लेकर शुक्रवार (22 मार्च) को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई और इस दौरान ईडी ने कोर्ट के सामने दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल के शामिल होने को लेकर 28 पन्नों की दलील पेश की.
अरविंद केजरीवाल है घोटाले के किंगपिंग- ईडी
ईडी ने केजरीवाल के घर पर हुई छापेमारी और उनकी गिरफ्तारी की फाइल भी कोर्ट को दिखाई. इस मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दलील पेश करते हुए कहा कि इस घोटाले के किंगपिन अरविंद केजरीवाल हैं. ईडी ने कहा कि शराब नीति के गठन में केजरीवाल सीधे तौर पर शामिल थे. उन्होंने रिश्वत लेने के लिए कुछ लोगों का पक्ष लिया और रिश्वत में लिए गए पैसों का उपयोग गोवा के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने किया था.
यह भी पढ़ें-केजरीवाल ने अचानक सुप्रीम कोर्ट से क्यों वापस ली याचिका? जानिए मजबूरी है या रणनीति
दो बार हुआ कैश ट्रांसफर- ईडी
ईडी ने कोर्ट में कहा कि दो बार कैश ट्रांसफर किया गया था. इस घोटाले का आरोपी विजय नायर अरविंद केजरीवाल के लिए काम कर रहा था और वो सीएम के घर के पास ही रहता था. नायर अरविंद केजरीवाल का करीबी था और उसी ने बिचौलिये की तरह काम करते हुए केजरीवाल की दक्षिण लॉबी से रिश्वत मांगी थी. ईडी ने कहा कि उनके पास रिश्वत मांगने के पुख्ता सबूत भी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें-केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले अन्ना हजारे, ‘जैसी करनी…’
केजरीवाल ने कविता को साथ में मिलकर काम करने के लिए कहा था- ईडी
दिल्ली शराब घोटाले मामले में के. कविता को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने बताया कि जब उन्होंने के. कविता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे मुलाकात की थी और दिल्ली शराब नीति पर साथ में मिलकर काम करने के लिए कहा था.
यह भी पढ़ें-केजरीवाल का जेल से सरकार चलाना, दिल्ली के लोगों, कानून और लोकतंत्र का अपमान: अनुराग ठाकुर
के. कविता ने 100 करोड़ रुपये दिए- ईडी
ईडी ने कहा कि के. कविता ने आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं को 100 करोड़ को रिश्वत के तौर पर दिया था. रिश्वत के पैसे कैश में दिए गए.
यह भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam: सुप्रीम कोर्ट ने के. कविता की याचिका की खारिज
45 करोड़ रुपये गोवा ट्रांसफर हुआ- ईडी
ईडी ने कोर्ट में दो लोगों की चैट का हवाला दिया, जिसमें कैश को लेकर बात की जा रही थी. ईडी ने कहा कि हवाला के जरिए 45 करोड़ रुपये गोवा ट्रांसफर किए गए थे. ईडी ने कहा कि अलग-अलग लोगों को बड़ी धनराशि दी गई थी. जिनके फोन रिकॉर्ड ईडी के पास हैं. ईडी ने कहा कि 4 रूट के जरिए 45 करोड़ रुपये गोवा ट्रांसफर किए गए थे.
यह भी पढ़ें-क्या सीएम केजरीवाल जेल से चला सकेंगे सरकार? जानिए क्या कहता है कानून?
कमेंट