रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. आईपीएल 2024 का पहला मैच आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो इससे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं बना सका था.
विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 6 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, कोहली के टी20 क्रिकेट (इंटरनेशनल+घरेलू टी20+फ्रेंचाइजी लीग) में 12000 रन पूरे हो गए हैं. इससे पहले टी20 क्रिकेट में सिर्फ 5 बल्लेबाज ही ये आंकड़ा छू सके हैं. वहीं, भारत की तरफ से इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने ये कारनामा नहीं किया था.
टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में क्रिस गेल (14,562), शोएब मलिक (13360), कीरोन पोलार्ड (12900), एलेक्स हेल्स (12319), डेविड वॉर्नर (12065) और अब विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. यहीं नहीं कोहली ने इस पारी में 15 रन पूरे करते ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1000 रन भी पूरे कर लिए. कोहली के अलावा सिर्फ शिखर धवन ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1000 रन बना सके थे.
तो वहीं सबसे कम पारियों में 12000 टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी क्रमश: –
345 पारियां – क्रिस गेल
360 पारियां – विराट कोहली
368 पारियां – डेविड वार्नर
432 पारियां – एलेक्स हेल्स
451 पारियां – शोएब मलिक
550 पारियां – किरोन पोलार्ड
कमेंट