आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में CSK ने RCB के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल कर ली है. आईपीएल 2024 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच में दोनों टीमों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार खेलते हुए 6 विकेटों से बाजी मार ली.
RCB की बल्लेबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से दीपक चाहर ने पहला ओवर डाला. जहां उन्होंने पहले ओवर में 7 रन दिए. आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पारी की शुरुआत की. चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी के खिलाफ दमदार कमबैक करते हुए 42 रन पर उनके तीन विकेट गिरा दिए. अच्छी शुरुआत के बाद टीम को एक के बाद एक झटके सीएसके ने दिए और उन्हें अचानक से बैकफुट पर डाल दिया है. रजत पाटिदार और ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट हुए. रजत पाटिदार को मुस्तफिजुर रहमान और ग्लेन मैक्सवेल को दीपक चाहर ने आउट किया.
मैच के शुरुआती 6 ओवर में सीएसके ने दम दिखाते हुए आरसीबी पर अपना दबदबा बनाए रखा. आरसीबी ने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 42 रन बनाए. इस दौरान फाफ डु प्लेसिस ने 23 गेंदों पर 35 रन बनाए. वहीं उनके आउट होने के बाद रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट हो गए.
चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच के 12वें ओवर आरसीबी को बड़ी झटका दिया है. उन्होंने विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. मुस्तफिजुर रहमान ने अपना तीसरा विकेट झटका है. विराट कोहली ने इस मैच में बनाए 21 रन. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए हैं.
CSK की बल्लेबाजी
सीएसके की ओर से रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने पारी की शुरुआत की. सीएसके ने पहले ओवर में बिना विकेट खोए 8 रन बना लिए. आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है. रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों टीम को तेज शुरुआत दिलवाई है. उन्होंने पहले तीन ओवर में बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं.
CSK को बेंगलुरु के खिलाफ पहला झटका तब लगा जब चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 15 गेंदों पर 15 रन बना कर आउट हो गए. गायकवाड़ को यश दयाल ने आउट किया. अचिंक्या रहाणे आरसीबी के खिलाफ शानदार बल्लेबाज कर रहे थे. उन्हें ग्रीन ने आउट किया. अचिंक्या रहाणे ने इस मुकाहले में बनाए 27 रन. सीएसके का स्कोर 99/3
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आरसीबी के खिलाफ चौथा और बड़ा झटका लगा है. डेरिल मिचेल ने इस मुकाबले में 18 गेंदों पर 22 रन बनाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.
कमेंट