PBKS Vs DC Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत बीते शुक्रवार (22 मार्च) को हुई थी. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB Vs CSK) के बीच खेला गया था. आईपीएल का दूसरा मुकाबला शनिवार को 3:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS Vs DC) की टीमें आमने-सामने होंगी. मोहाली में होने वाले दूसरे मुकाबले से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों के बारें में.
PBKS Vs DC हेड टू हेड
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS Vs DC) के बीच अब तक आईपीएल में कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से 16 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बाजी मारी है तो वहीं बाकि के 16 मुकाबलों में पंजाब किंग्स की टीम ने जीत दर्ज की है.
बता दें कि आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों को पंजाब ने अपने नाम कर लिया था. हालांकि, पिछले सीजन में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के हिस्सा नहीं थे लेकिन इस बार पंत की वापसी हो गई है. ऐसे में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS Vs DC) के बीच होने वाला IPL 2024 का दूसरा मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है.
पजांब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के दूसरे मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है पजांब किंग्स की टीम-
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, कगीसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोहाली में पजांब किंग्स को टक्कर देने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन-
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्तजे, खलील अहमद
कमेंट