रूस की राजधानी मॉस्को में शुक्रवार (22 मार्च) को कुछ आतंकियों ने ईसाइयों की एक सभा में हमला कर दिया है. इस हमले में अब तक 150 लोगों ने जान गंवा दी है.
इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ ने ली है. दरअसल, अमाक न्यूज एजेंसी में संगठन ने बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बताया कि उसने रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके क्रास्नोगोर्स्क शहर में ईसाइयों की एक सभा में शुक्रवार को हमला किया जिसमें काफी संख्या में लोग मारे और घायल हुए हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शुक्रवार (22 मार्च) को रूस की राजधानी में रॉक बैंड पिकनिक के प्रदर्शन के लिए ईसाइयों ने एक सभा का आयोजन किया था. जिसमें काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे. सूत्रों के अनुसार इस सभा में अचानक से 4 से 5 बंदूकधारी घुस गए और लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस हमले में अब तक करीब 150 लोगों के जान गवांने की जानकारी सामने आई है. इस आतंकी हमले को रूस में पिछले दो दशकों में हुआ सबसे भीषण आतंकी हमला कहा जा रहा है.
कमेंट