तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा से जुड़े कई ठिकानों पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ यानि Cash for Query मामले से जुड़ी है. जांच एजेंसी कोलकाता समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
दरअसल, लोकपाल ने ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में सीबीआई को महुआ मोइत्रा के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था. लोकपाल ने सीबीआई को निर्देश दिया कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच की जाए. इसके साथ ही लोकपाल ने जांच एजेंसी को छह महीने के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है. बता दें कि कैश फॉर क्वेरी मामले में ही महुआ को अपने सांसद पद से हाथ धोना पड़ा था.
लोकपाल ने क्या दिया था आदेश?
लोकपाल ने अपने आदेश में कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद पूरी जानकारी का सावधानी से मूल्यांकन करने के बाद कोई संदेह नहीं रह जाता है कि महुआ के खिलाफ लगाए गए आरोप, जिनमें से अधिकांश में ठोस सबूत हैं, उनके पद को देखते हुए बेहद गंभीर हैं. इस वजह से हमारी राय में सच्चाई सामने लाने के लिए गहन जांच आवश्यक है.
कमेंट