Moscow Terrorist Attack: बीते शुक्रवार (22 मार्च) को रूस की राजधानी में रॉक बैंड पिकनिक के प्रदर्शन के लिए ईसाइयों ने एक सभा का आयोजन किया था. जिसमें काफी मात्रा में लोगों ने हिस्सा लिया था. हालांकि, इस सभा में अचानक से कई बंदूकधारी आतंकी घुस गए और लोगों पर अंधाधुन गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस आतंकी हमले में अब तक करीब 150 लोगों के मारे जाने जानकारी सामने आ चुकी है.
इस आतंकी हमले की निंदा इस वक्त पूरी दुनिया कर रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा पहली बार नहीं है कि रूस पर आतंकी हमला हुआ है बल्कि रूस इससे पहले भी कई आतंकी हमले का शिकार हो चुका है. आइए रूस पर हुए आतंकी हमलों पर एक नजर डालते हैं.
1999 में हुआ था अपॉर्टमेंट बम ब्लास्ट
13 सिंतबर,1999 में दक्षिणपूर्वी मॉस्को के एक 8 मंजिला अपार्टमेंट में बम विस्फोट हुआ था जिसमें कुल 118 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. बता दें कि उस आतंकी हमले के 2 हफ्तों के बीच मॉस्को और दक्षिणी रूस में 5 अपार्टमेंट में आतंकी हमले हुए थे. जिसमें कुल 293 लोगों की मौत हुई थी तो वहीं 1 हजार से भी अधिक लोग घायल हुए थे. 1999 के अपार्टमेंट आतंकी हमले का दोषी रूस ने चेचन्या के अलगागवादी आतंकियों को ठहराया था.
जब थिएटर में 800 लोग बनाए गए थे बंधक
1999 के अपार्टमेंट हमले के बाद 23 अक्टूबर, 2002 में रूस की राजधानी मॉस्को के डबरोव्का थिएटर में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान चेचन्या के विद्रोहियों की एक समूह ने थियेटर में मौजूद 800 से भी अधिक लोगों को बंधक बना लिया था. विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने थियटर में गैस छोड़ उनपर धावा बोल दिया था. हालांकि, उस कार्रवाई के दौरान 130 से अधिक बंधकों ने दम घुटने के चलते अपनी जान गंवा दी थी.
2003 में हुआ था रॉक कॉन्सर्ट पर आत्मघाती हमला
थिएटर बंधक के दुख से अभी रूस उभरा भी नहीं था कि 5 जुलाई, 2003 को चेचन्या अलगाववादियों की दो महिला आत्मघाती हमलावरों ने रूस की राजधानी मॉस्को के पास तुशिनो हवाई क्षेत्र के एक रॉक कॉन्सर्ट में खुद को उड़ा दिया था. उस आत्मघाती हमले में 15 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी तो वहीं 50 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई थी.
2004 का मेट्रो बम विस्फोट
इसके बाद 6 फरवरी, 2004 को चेचन्या के एक आतंकी समुह ने मॉस्को मेट्रो में बम बिस्फोट किया था. उस बम विस्फोट में कुल 41 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी.
साल 2010 में मेट्रो में फिर हुआ था हमला
साल 2004 के मेट्रो हमले के बाद साल 2010 में भी रूस में मेट्रो हमला हुआ था. दरअसल, 29 मार्च, 2010 को दागिस्तान के अस्थिर उत्तरी काकेशस क्षेत्र के दो आत्मघाती महिलाओं ने मॉस्को मेट्रो में खुद को उड़ा लिया था. उस आत्मघाती हमले में कुल 40 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी.
साल 2011 में हवाईअड्डे पर हुआ था हमला
इसके बाद 24 जनवरी, 2011 को काकेशस अमीरात समूह के एक आत्मघाती हमलावर ने मॉस्को डोमोडेडोवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला किया था. जिसमें कुल 37 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी.
यह भी पढ़ें-Moscow Attack: इस आतंकी संगठन ने ली मॉस्को आतंकी हमले की जिम्मेदारी, अब तक इतने लोग गंवा चुके हैं जान
कमेंट