आतंकवाद को बढ़ावा देने के मामले पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और कहा है कि भारत अब आतंकवाद के मुद्दे पर बख्शने के मूड में नहीं है. विदेश मंत्री ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अब इस समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा.
विदेश मंत्री एस जयशंकर सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा हैं. यहां पर उन्होंने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) के इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज (आईएसएएस) में अपनी लिखित पुस्तक ‘व्हाई भारत मैटर्स’ पर आयोजित एक व्याख्यान कार्यक्रम में भाग लिया. व्याख्यान के बाद पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा.
जयशंकर ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा,” पाकिस्तान अब उद्योग स्तर पर आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है, भारत का मूड अब आतंकवादियों को नजरअंदाज करने का नहीं है और अब इस समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा.”
पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “हर देश एक स्थिर पड़ोस चाहता है और कुछ नहीं तो आप कम से कम एक शांत पड़ोस तो चाहते ही हैं. हालांकि, दुर्भाग्य से, भारत के साथ ऐसा नहीं है.”
जयशंकर ने आगे कहा, “आप ऐसे पड़ोसी से कैसे निपटेंगे, जो इस तथ्य को नहीं छिपाता है कि वह आतंकवाद को शासन के साधन के रूप में इस्तेमाल करता है. यह एक बार होने वाली घटना नहीं है, बल्कि निरंतर है, लगभग उद्योग स्तर पर. इसलिए हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हमें खतरे को एड्रेस करने का एक तरीका ढूंढना होगा, इसे नजरअंदाज करने से कुछ नहीं होगा, बल्कि यह केवल और अधिक परेशानियां बढ़ाएगा.
उन्होंने कहा “मेरे पास इस मुद्दे पर तुरंत कोई तात्कालिक समाधान नहीं है लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि भारत अब इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करेगा. हम यह नहीं कहेंगे कि ठीक है, ऐसा हुआ, आइए अपनी बातचीत जारी रखें.”
कमेंट