तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा कि कोयंबटूर में चुनावी लड़ाई राजनीतिक दलों के बीच नहीं, बल्कि धर्म और अधर्म के बीच है. अन्नामलाई ने कोयंबटूर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भले यहां आकर 40 दिनों तक प्रचार करें लेकिन भाजपा कोयंबटूर निर्वाचन क्षेत्र में ऐतिहासिक अंतर से जीतेगी.
कोयंबटूर निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार घोषित होने के बाद यह कोयंबटूर की उनकी पहली यात्रा है. उन्होंने कहा, ‘मैं सीएम को कोयंबटूर आकर प्रचार करने की चुनौती देता हूं. मुख्यमंत्री को आने दीजिए, सभी द्रमुक मंत्रियों को आने दीजिए।’ उन्होंने कहा कि भाजपा के विरोधी उन्हें हराने के हर हथकंडे अपनाएंगे लेकिन उनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ता.
उन्होंने चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने की तरफ इशारा करते हुए कहा कि नोटों का प्रवाह होगा और तमाम मुफ्त चीजों की बाढ़ आ जाएगी लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा. मतदाता भाजपा का समर्थन करेंगे क्योंकि वे बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु का राजनीतिक परिवर्तन कोयंबटूर से शुरू होगा. कोयंबटूर ही नहीं, भाजपा और उसके सहयोगी तमिलनाडु के सभी 39 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल करेंगे.
अन्नामलाई ने कहा कि वे तमिलनाडु की राजनीति में रुचि रखते हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर संसदीय चुनाव में उतरे हैं. द्रमुक के चुनावी घोषणापत्र की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह रद्दी पेपर के अलावा कुछ नहीं है. द्रमुक के लिए हर तरह के वादे करके भूल जाना आम बात है.
मोदी की कोयंबटूर रैली में स्कूली बच्चों के भाग लेने के विवाद पर उन्होंने कहा कि दोपहर तक स्कूलों में छुट्टी घोषित होने के कारण छात्र स्वेच्छा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने आए थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट