इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला गया. शनिवार (23 मार्च) को मोहाली में खेले गए दूसरे मुकाबले में पंजाब ने टॉस के साथ-साथ मैच भी अपने नाम कर लिया. आइए नजर डालते हैं पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के दूसरे मुकाबले के मैच रिपोर्ट (PBKS vs DC match report) पर…
9 विकेट गंवाकर दिल्ली ने बनाए 174 रन
शनिवार को मोहाली में खेले गए दूसरे मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर दिल्ली को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा शाई होप ने 25 गेंदों में 33 रन, अभिषेक पोरेल ने 10 गेंदों में 32 रन और डेविड वॉर्नर ने 21 गेंदों में 29 रन बनाए.
इस दौरान पंजाब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए तो राहुल चाहर, कगिसो रबाडा और हरप्रीत बरार ने 1-1 विकेट हासिल किए.
4 गेंद शेष रहते पंजाब ने दर्ज की जीत
दिल्ली के द्वारा दिए गए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई पंजाब किंग्स ने 4 गेंद शेष रहते ही इस मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा सैम करन ने 47 गेंदों में 63 रन, लियाम लिविंगस्टोन ने 21 गेंदों में 38 रन और प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंदों में 26 रन की शानदार पारी खेली. इस शानदार मुकाबले में पंजाब किंग्स के जीते के हीरो सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन रहे.
वहीं पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी खलील अहमद और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए तो इंशात शर्मा के नाम भी 1 विकेट रहा.
यह भी पढ़ें-IPL में कमेंट्री करते दिखे ओरी, भड़के नेटिजन्स
कमेंट