IPL 2024 KKR Vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का तीसरा मुकाबला शनिवार (23 मार्च) को कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR Vs SRH) की टीमें आमने-सामने थी. आइए नजर डालते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए तीसरे आईपीएल मुकाबले के मैच रिपोर्ट (KKR Vs SRH MATCH REPORT) पर…
पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने बनाए 208
शनिवार को इडेन गार्डेंस में खेले गए आईपीएल 2024 के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए. कोलकाता के तरफ से सबसे ज्यादा आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में 64 रन (7 छक्के, 3 चौके), फिलिप साल्ट 40 गेंदों में 54 रन (3 छक्के, 3 चौके) और रमनदीप सिंह 17 गेंदों में 35 रन (4 छक्के, 1 चौका) की पारी खेली.
इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए टी नटराजन ने 3 विकेट, मयंक मारकंडे ने 2 विकेट तो कप्तान पैट कमिंस ने 1 विकेट हासिल किया.
4 रन से SRH ने गंवा दिया मैच
KKR के तरफ से दिए गए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 4 रनों से इस मुकाबले को गंवा दिया. SRH की तरफ से सबसे ज्यादा हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों में 63 रन (8 छक्के), मंयक अग्रवाल ने 21 गेंदों में 32 रन (1 छक्का, 4 चौके) और अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों में 32 रन (2 छक्के, 4 चौके) बनाए.
कोलकाता के तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर्षित राणा ने 3 विकेट, आंद्रे रसेल ने 2 विकेट तो सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट हासिल किया. इस मैच के हीरो हर्षित राणा रहे. आखिरी ओवर में उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत केकेआर ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की. बता दें कि आखिर ओवर में राणा ने 8 रन देकर शहबाज अहमद और एनरिक क्लासेन के अहम विकेट चटका कर कोलकाता को जीत दिलाई.
कमेंट