आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में बीते गुरुवार (24 मार्च) को गिरफ्तार दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी से पहला आदेश जारी किया है.
ताजा जानकारी के अमुसार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी से जल मंत्रालय को लेकर पहला आदेश जारी किया है. सीएम ने जल मंत्री को एक नोट भेजा है जिसमें उन्होंने आदेश दिया है. सीएम के आदेश के संबंध में आज यानी रविवार सुबह 10 बजे जल मंत्री आतिशी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देंगी.
मालूम हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी के सिविल लाइंस इलाके में उनके आधिकारिक आवास पर दो घंटे की तलाशी के बाद कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें शुक्रवार को कोर्ट के आदेश के बाद 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया गया.
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से उनके पार्टी के नेताओं ने आश्वासन दिया है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बने रहेंगे और “जरूरत पड़ने पर जेल से सरकार चलाएंगे.”
कमेंट