GT Vs MI Head To Head Records: आईपीएल 2024 का 5वां मुकाबला रविवार (24 मार्च) को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जिसमें गुजरात टाइंटस और मुंबई इंडियंस (GT Vs MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है क्योंकि पीछले दो सालों से गुजरात की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियस की कमान संभाल रहे हैं और गुजरात की कप्तानी की जिम्मेदारी युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के कंधों पर है.
इस मुकाबले में क्या होगा ये तो मैच के बाद ही पता चलेगा लेकिन उससे पहले आइए गुजरात टाइंटस और मुंबई इंडियंस (GT Vs MI Head To Head Records) के बीच हेड टू हेड आकंड़ों पर नजर डालते हैं.
GT Vs MI हेड टू हेड
गुजरात टाइंटस एक नई फ्रेंचाइजी है और साल 2022 से आईपीएल में हिस्सा ले रही है. ऐसे में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक केवल 4 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 2 मुकाबलों में GT ने जीत दर्ज है और बाकि के 2 मुकाबले MI के नाम रहे हैं. आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए थे जिसमें से 2 मुकाबले में गुजरात ने तो केवल 1 मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की थी.
गुजरात टाइंटस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुभमन गिल की कप्तानी में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है गुजरात टाइटंस की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, अजमतुल्लाह ओमरजाई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा, उमेश यादव
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइंटस के खिलाफ आईपीएल 2024 के 5वें मुकाबले में कुछ ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस गोपाल
कमेंट