नई दिल्ली: पूर्व थल सेना प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने इस बार का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. वे वर्तमान में गाजियाबाद से सांसद हैं.
सोशल मीडिया में उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से उन्होंने गाजियाबाद को एक विश्व स्तरीय शहर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. देश और गाजियाबाद के नागरिकों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं का वे उन पर विश्वास जताने के लिए आभारी हैं.
उन्होंने आगे कहा, “मैंने एक कठिन, परंतु विचारपूर्ण निर्णय लिया है. मैं 2024 के चुनावों में नहीं लड़ूंगा. यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, परंतु मैंने इसे अपने दिल की गहराइयों से लिया है. मैं अपनी ऊर्जा और समय को नई दिशाओं में ले जाना चाहता हूं, जहां अपने देश की सेवा अलग तरीके से कर सकूं.”
उल्लेखनीय है कि वीके सिंह 2014 में भाजपा में शामिल होकर गाजियाबाद से सांसद बने थे. वे विदेश राज्यमंत्री रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट