आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ वो शराब नीति घोटाले मामले में ED के हिरासत में है, वहीं दूसरी तरफ अमेरिका स्थित अलगाववादी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने केजरीवाल के खिलाफ एक बड़ा दावा किया है.
पन्नू ने कहा कि अलगाववादी समूहों ने 2014 और 2022 के बीच AAP के खजाने में 16 मिलियन डॉलर (133 करोड़) रुपये की भारी रकम दी थी. पन्नू ने आगे आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पैसे के बदले आतंकवादी देविंदर पाल सिंह भुल्लर को रिहा करने का एक चौंकाने वाला प्रस्ताव रखा था.
आपको बता दें कि आतंकवादी देविंदर पाल सिंह भुल्लर को साल 1993 के दौरान दिल्ली में हुए बम विस्फोट में आरोपी घोषित किया गया था, जिसकी वजह से वह फिलहाल जेल में बंद है. देविंदर पाल सिंह भुल्लर को भारतीय इतिहास के खतरनाक आतंकियों में से एक माना जाता है.
अलगाववादी आतंकवादी पन्नु ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ आरोपों की छड़ी लगा दी. पन्नु ने कहा कि साल 2014 में केजरीवाल और खालिस्तान समर्थक सिखों के बीच गुरुद्वारा रिचमंड हिल्स, न्यूयॉर्क में एक गुप्त बैठक हुई थी. इस बैठक के दौरान केजरीवाल ने कथित तौर पर वित्तीय सहायता के बदले आतंकवादी भुल्लर की रिहाई सुनिश्चित करने का वादा किया था.
कमेंट