कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार एवं अभिनेत्री कंगना रनौत पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सोमवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर सुप्रिया श्रीनेत समेत एचएस अहीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
आपको बता दें कि सुप्रिया श्रीनेत ने आपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना रनौत के बारे में सोमवार को एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा किया था. जिसे लेकर उनकी (सुप्रिया श्रीनेत) खूब आलोचना हुई थी. हालांकि, इस पोस्ट को बाद में उन्होंने मामल में सफाई देते हुए हटा लिया था. वहीं, इस पोस्ट को लेकर भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कार्रवाई की मांग की थी.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर श्रीनेत और अहीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. NCW ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग सुप्रिया श्रीनेत के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के बारे में अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की. ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के सख्त खिलाफ है. रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर उनके (सुप्रिया श्रीनेत) खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
कमेंट