इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत हो चुकी है और अब तक एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. मंगलवार (26 मार्च) को एक और शानदार मुकाबला होने वाला है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइंटस (CSK Vs GT) की टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था जिसमें CSK ने GT को हराकर 5वीं ट्रॉफी हासिल की थी. फाइनल की हार का बदला लेने के लिए मंगलवार को गुजरात टाइटंस की टीम चेपॉक में चेन्नई का मुकाबला करने वाली है. मैच से पहले आइए इन दोनों टीमों के हेड टू हेड (CSK Vs GT Head to Head) आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं.
CSK Vs GT हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मानी जाती है. चेन्नई ने अब तक कुल 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम किया है. तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम एक नई टीम है और अब तक केवल 2 सीजन खेले हैं. हालांकि, अपने पहले ही सीजन में गुजरात ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया था और दूसरे सीजन में GT को फाइनल में चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. 3 मुकाबलों में गुजरात की टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं बाकि के 2 मुकाबले चेन्नई के नाम रहे हैं. हेड टू हेड में गुजरात की टीम चेन्नई से आगे है.
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइंटस के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम-
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे
GT की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स को इस प्लेइंग इलेवन के साथ चुनौती दे सकती है शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइंटस-
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश खान, मोहित शर्मा, आर साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन
कमेंट