Lok Sabha Election 2024: ओडिशा के बाद पंजाब में भी भारतीय जनता पार्टी लोकसभा 2024 का चुनाव अकेले लड़ेगी. मंगलवार (26 मार्च) को भाजपा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ (Sunil Kumar Jakhar) ने अपने आधिकारिक X हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी 13 सीटों पर बीजेपी लोकसभा 2024 का चुनाव अकेले लड़ेगी.
इस वजह से नहीं बनी गठबंधन पर बात
गौरतलब है कि काफी लंबे समय से पंजाब में बीजेपी और शिरोमणी अकाली दल के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन मंगलवार को सुनील जाखड़ ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया. सूत्रों की माने तो शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी के सामने एमएसपी और बंदी सिखों जैसी कई शर्तें रखी थी जिसकी वजह से दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन नहीं हो पाई और इसी वजह से अब बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है.
BJP to contest the Lok Sabha elections alone in Punjab.
ਭਾਰਤੀ ਜਨਤਾ ਪਾਰਟੀ ਲੋਕ ਸਭਾ ਚੋਣਾਂ ਪੰਜਾਬ ਵਿਚ ਇੱਕਲੇ ਲੜਨ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। pic.twitter.com/FbzfaePNj3
— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) March 26, 2024
यह भी पढ़ें-कंगना रनौत पर अपमानजनक पोस्ट कर बुरी फंसी सुप्रिया श्रीनेत, NCW ने लिया संज्ञान, EC से की कार्रवाई की मांग
कमेंट