लोकसभा चुनाव 2024 के बीच भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार (26 मार्च) को 4 राज्यों के विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदारों के नाम की घोषणा कर दी है. इसके अलावा पार्टी ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए भी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.
गुजरात
गुजरात में 5 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है जिसके लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है-
विधानसभा- उम्मीदवार का नाम
1. विजापुर- चतुरसिंह जावंजी चावड़ा
2. पोरबंदर- अर्जुनभाई देवभाई मोधवाडिया
3. मनावदर- अरविन्दभाई जिनाभा लड़ानी
4. खंभात- चिरागकुमार अरविन्दभाई पटेल
5. वाघोडिया- धर्मेंद्रसिंह रानुभा वाघेला
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है जिसके लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है-
विधानसभा- उम्मीदवार का नाम
1. धर्मशाला- सुधीर शर्मा
2. लाहौल व स्पीति- रवि ठाकुर
3. सुजानपुर- राजिंदर राणा
4. बड़सर- इंद्र दत्त लखनपाल
5. गगरेट- चैतन्य शर्मा
6. कुटलैहड़- देवेंद्र कुमार भुट्टो
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में 2 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है जिसके लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
विधानसभा- उम्मीदवार का नाम
1. भगवानगोला- भास्कर सरकार
2. बारानगर- सजल घोष
कर्नाटक
कर्नाटक में शोरापुर (अजजा) विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है जिसके लिए नरसिंहनायक (राजुगौड़ा) पर बीजेपी ने भरोसा जताया है.
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा उप-चुनाव 2024 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। pic.twitter.com/ajz76QfIdd
— BJP (@BJP4India) March 26, 2024
सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों के नाम
इसके अलावा पार्टी ने सिक्किम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने 9 प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी की है-
The BJP Central Election Committee has decided on the following names for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Sikkim. Here is the second list. pic.twitter.com/hXNCrlLxYH
— BJP (@BJP4India) March 26, 2024
कमेंट