मंगलवार (26 मार्च) को अमेरिका के बाल्टीमोर में ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ (Francis Scott Key Bridge) से कंटेनर लदा पानी का एक जहाज टकरा गया. इस हादसे के बाद से ब्रिज का बड़ा हिस्सा पानी में समा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना के दौरान पुल पर मौजूद कई गाड़ियां और लोग पानी में समा गए. बता दें कि इस पुल का निर्माण साल 1977 में हुआ था जो पेटाप्सको नदी के ऊपर बना है.
टक्कर के बाद जहाज भी डूबा
‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ (Francis Scott Key Bridge) से टक्कर के बाद 948 फीट लंबी कार्गो शिप जो कि श्रीलंका जा रहा था वो भी पानी में डूब गया. इस दुर्घटना की कई वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रही हैं. इस दुर्घटना से बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान की संभावनाएं जताई जा रही हैं.
BREAKING ⚡️ Mass Casualty has been Declared after a Large Container Ship Collides with Francis Scott Key Bridge in Baltimore, Maryland, US causing massive damages.
Multiple cars and people may be in the water following the collapse, all still missing at this point. Reports… pic.twitter.com/wKoOlXunV7
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 26, 2024
यह भी पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप की इजरायल से अपील, हमास के साथ युद्ध खत्म कर शांति मार्ग पर लौटने का किया आग्रह
कमेंट