Madgaon Express Box Office Day 4 : कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ (Madgaon Express) से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है. यह फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. देखा जा सकता है कि इस फिल्म को दर्शक भी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इस एक्सप्रेस की रफ्तार थोड़ी धीमी रही लेकिन अब देखा जा सकता है कि इस एक्सप्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रफ्तार पकड़ ली है.
दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी स्टारर मारगांव एक्सप्रेस का जादू दूसरे दिन भी बरकरार रहा. फुकरे जैसी फिल्म बनाने वाले फरहान अख्तर जैसे निर्माता ने इस फिल्म में कई दिलचस्प चीजें डालने की कोशिश की है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘मडगांव एक्सप्रेस’ (Madgaon Express) ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 2.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया. वही फिल्म ने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन यह फिल्म 2.75 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन 2.8 करोड़ रुपये कमाई की. इसी के साथ अब ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.65 करोड़ रुपये हो गया है.
कुणाल खेमू की फिल्म ‘मारगांव एक्सप्रेस’ की टक्कर रणदीप हुडा की फिल्म ‘स्वतंत्रवीर सावरकर’ से हुई. ऐसे में हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक था कि कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी. ‘मारगांव एक्सप्रेस’ की कहानी भी कुणाल खेमू ने लिखी है. इस फिल्म में उन्होंने गाने भी गाए हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट