Hurun Report: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) अब बीजिंग (Beijing) को पछाड़कर पहली बार एशिया में अरबपतियों की राजधानी बनी है. यहां एक साल में 26 नए अरबपति बने हैं. मुंबई के अरबपतियों की कुल संपत्ति 445 अरब डॉलर है, जो पिछले साल से 47 फीसदी अधिक है.
हुरुन ग्लोबल रिसर्च (Hurun Global Research) की मंगलवार को जारी 2024 की रिपोर्ट (Hurun Report) के मुताबिक न्यूयॉर्क के बाद अरबपतियों के मामले में मुंबई वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 119 अरबपति रहते हैं, जबकि दूसरे नंबर पर लंदन का है, जहां पर 97 अरबपति हैं. महाराष्ट्र के मुंबई शहर में पिछले साल 26 नए अरबपति बने हैं. मुंबई में 92 अरबपति हैं, जबकि बीजिंग में अब 91 अरबपति हैं. हालांकि, भारत के 271 की तुलना में चीन में अभी 814 अरबपति हैं.
हुरुन रिसर्च (Hurun Research) के मुताबिक चीन के बीजिंग की अरबपतियों की कुल संपत्ति 265 अरब डॉलर है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी की कमी देखी गई है. मुंबई के अरबपतियों की नेटवर्थ में इजाफा वाले सेक्टर्स में एनर्जी और फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं, जिनमें मुकेश अंबानी जैसे बिजनेस टाइकून की दौलत में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिला है.
मुंबई के अरबपतियों में रियल एस्टेट दिग्गज मंगल प्रभात लोढ़ा (Mangal Prabhat Lodha) और परिवार की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 116 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वैसे वैश्विक भारतीय अरबपतियों की रैंकिंग में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. हालांकि, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 10वें स्थान पर अपनी स्थिति बरकरार रखी है. गौतम अडाणी (Gautam Adani) आठ स्थान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट