Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पंजाब में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. चुनाव से ठीक पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते और तीन बार के सांसद रवनीत बिट्टू भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं.
राहुल गांधी के माने जाते हैं करीबी
मंगलवार (26 मार्च) को बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने पार्टी मुख्यालय पर रवनीत बिट्टू को सदस्यता दिलाई. गौरतलब है कि रवनीत बिट्टू तीन बार से सांसद हैं और उनकी गिनती पंजाब के दिग्गज नेताओं में की जाती है. रवनीत बिट्टू राहुल गांधी के भी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 के बीच उनके बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.
#WATCH | Delhi | Congress Lok Sabha MP Ravneet Singh Bittu joins the BJP. pic.twitter.com/RcLPyPJ4i0
— ANI (@ANI) March 26, 2024
यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी, इन 2 राज्यों में बांटे गए टिकट
कमेंट