मंगलवार (26 मार्च) को अमेरिका के बाल्टीमोर में हुए हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बाल्टीमोर में ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ से कंटेनर लदा पानी का एक जहाज टकरा गया था. जहाज की कंपनी की ओर से बयान आया है जिसमें कहा गया है कि जहाज पर मौजूद सभी चालक भारतीय थे. कंपनी ने बताया कि फिलहाल उनके घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है.
जहाज प्रबंधन कंपनी सिनर्जी मरीन ग्रुप द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मंगलवार तड़के बाल्टीमोर में एक प्रमुख पुल से टकराने के कारण जहाज टूटकर नीचे नदी में गिर गया, जिसके चालक दल के सभी 22 सदस्य भारतीय हैं.
बता दें कि सिंगापुर के झंडे वाला कंटेनर जहाज “डाली” स्थानीय समयानुसार लगभग 1:30 बजे बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज के एक खंभे से टकरा गया. जानकारी के अनुसार इस जहाज की आवाजाही बाल्टीमोर से कोलंबो तक थी. “डाली” की क्षमता 10,000 TEU और ऑनबोर्ड इकाइयाँ हैं: 4,679 TEU की. मिली जानकारी के अनुसार जहाज का मालिक ग्रेस ओशन प्राइवेट लिमिटेड है
जहाज प्रबंधन कंपनी ने बयान में कहा कि सिंगापुर-ध्वजांकित कंटेनर जहाज “डीएएलआई” के मालिकों और प्रबंधकों ने रिपोर्ट दी है कि जहाज 26 मार्च को स्थानीय समयानुसार लगभग 01:30 बजे दो पायलटों के साथ संचालन के दौरान फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज, बाल्टीमोर के एक खंभे से टकरा गया.
प्रबंधन कंपनी ने बताया कि “दो पायलटों सहित चालक दल के सभी सदस्यों का पता लगा लिया गया है और किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है. कोई प्रदूषण भी नहीं हुआ है.” हालाँकि घटना का सटीक कारण अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है, “DALI” ने अब अपनी योग्य व्यक्तिगत घटना प्रतिक्रिया सेवा जुटा ली है.
कमेंट